BUSINESS ASSOCIATE PROGRAM

BK Saraf invites application for Business Associate Program: “SARATHI” – Prayaas Humara, Safalta Apki.

Under this program, you become an authorized Channel Partner of BK Saraf Jewellers, by paying one time non-refundable registration fees of Rs. 2500/-. Being a Business Associate of BK Saraf, your recommendation matters to us. Your every recommendation helps you to create an alternate source of assured monthly income. And, every successful closure of your recommendation enables you to get instant cash in your bank account.

KEY FEATURES ARE:

  1. You become an Exclusive and Authorized Channel Partner in your area.
  2. You get your reward through instant cash.
  3. A Channel Partner may get Maruti Brezza also.
  4. Program Duration – 12 months from the date of enrolment
  5. There is separate additional incentive of 1% on every successful Gold Investment Plan
  6. On achievement of minimum slab, registration fees will be refunded.

TERMS AND CONDITIONS

  1. All payment will be made either through NEFT or RTGS or subject to deduction of applicable TDS
  2. If Business Associate prefers to convert Gift into Commission then it will also be subject to deduction of applicable TDS
  3. 1% Cash benefit on sale of Gold Investment Plan on monthly basis.
  4. If any Business Associate gets disassociated from the plan then they will get benefits of the latest qualified slab only.
  5. Performance Tracking of Business Associate will be done through CRM

MARKETING SUPPORTS

  1. Posters, Leaflets & Brochures
  2. Sales Support & Lead Generation
  3. Flex Banner - 4ft x 2ft
  4. Business Associate Customized Seal
  5. Photo ID Card
  6. Pen Stand with pens

BK Saraf आपको मात्र अपना अधिकृत व्यवसायी सहयोगी नियुक्त नहीं करता, अपितु आपकी मासिक आए भी सुनिश्चित करता है। और जैसा आपको ज्ञात होगा की किसी भी कंपनी का अधिकृत व्यवसायी सहयोगी बनने के लिए कुछ न कुछ निवेश करना पड़ता है। परन्तु, हमारे साथ आपको ऐसी कोई भी बाध्यता नहीं होगी और आप अपनी स्वयं की मौजूदा दुकान और अन्य किसी भी स्थान से कार्य शुरू कर सकते है।

BK Saraf 85 साल पुरानी संस्था है। जो अपने उत्पाद की गुड़वत्ता के लिए जानी जाती है। हमारे यहाँ भारत सरकार द्वारा मर्यादित हॉलमार्क युक्त उत्पाद ही विक्रय किये जाते है। अगर भविष्य में किसी ग्राहक को किसी आपातकालीन स्तिथि में अपने उत्पाद बेचने पड़ जाये तो उस ग्राहक को समस्या की घड़ी में उचित मूल्य प्राप्त हो।

जरुरी नहीं की आप केवल उन्ही से संपर्क बनाये जो जेवेलरी खरीदना चाहते है। हमारे Gold Investment Plan में भी निवेश करवा सकते है। जिसकी मासिक किश्त ग्राहक की आर्थिक क्षमतानुसार सुनिश्चित की जा सकती है। और प्रत्येक प्लान आपकी मासिक आये के स्त्रोत में वृद्धि करता है, और प्रत्येक प्लान के मासिक मूल्यानुसार आपको उसका 1% के हिसाब से आपका कमीशन आपके बैंक खाते में 48 घंटे के भीतर स्थान्तरित हो जाता है।

आपके पास तक ग्राहक को पहुंचने में हम मदद करेंगे। जिसके लिए आपके शहर के प्रमुख क्षेत्रों को चिन्हित कर आपकी और हमारे सेल्समेन के माध्यम से विभिन्न मार्केटिंग गतिविधियों को अमल में लाया जायेगा। आपके क्षेत्र में केवल मार्केटिंग गतिविधियां ही नहीं, सेमिनार एवं किसी स्थानीय एवं प्रसिद्ध व्यक्ति के माध्यम से सामाजिक गतिविधियों को भी क्रियान्वित किया जायेगा। जो आपकी छवि को और प्रबल बनाने में सहायक होंगी

हमारे सेल्समेन के साथ आपको भी स्वयं के लिए प्रयास करना होगा। उदाहरण के लिए, अगर आप प्रत्येक माह मात्र 20 SIP बेचते है तो, औसतन Rs. 5000/- प्रति माह कमा सकते है। इसके अलावा जो लोग आपके माध्यम से BK Saraf से जेवेलरी खरीदते है तो उसका फायदा अलग से देय होगा।

उसके लिए आपको रत्ती भर चिंता करने की जरुरत नहीं है। आपके द्वारा प्रत्येक सेल्स का लेखा जोखा हमारी कंपनी के CRM पोर्टल द्वारा अनुरक्षित किया जायेगा। जिसकी सूचना आपको प्रत्येक सोमवार को SMS या Whatsaap मैसेज द्वारा प्राप्त होगी।

बिलकुल नहीं, हम सदैव अपनी ईमानदारी और पारदर्शित कार्यशैली के प्रति प्रतिबद्ध है। इसलिए ऐसे ग्राहकों की पहचान के लिए आप अपनी प्रत्येक लीड को Online Form को भरकर, अपने BA Code की मदद से हमारे CRM पोर्टल में प्रत्येक लीड को सुरक्षित कर सकते है। जिसका लाभ केवल आपको ही हस्तांतरित होगा।

सर्वप्रथम, वर्तमान स्तिथि को ध्यान में रख कर देखे तो कोई भी निवेश मात्र 11 महीनों में हमसे बेहतर फ़ायदा कोई नहीं दे रहा है। जहाँ दूसरी कंपनियां मात्र बनवायी में कुछ डिस्काउंट देके लुभाने की कोशिश कर रही है वहीं BK Saraf अपने ग्राहकों के निवेश पर 22% तक उचित लाभ देता है।

और, ग्राहक को BK Saraf से जेवेलरी खरीदने के निम्नलिखित फ़ायदे है।

  • ख़रीदी गई जेवेलरी में एक साल का मुफ्त बीमा।
  • संपूर्ण पारदर्शिता
  • 100% Buyback
  • सरल एक्सचेंज
  • आश्वासित मेंटेनेंस

इसके अलावा, ग्राहक को उचित मूल्य पर विश्वसनीय उत्पाद मिलते है। हम साल भर ग्राहकों के लिए नयी नयी स्कीम लाते रहते है। और ग्राहक उस समय चल रही हमारी Consumer Offer का भी फ़ायदा उठा सकते है।

BUSINESS VALUE SLAB

Slabs Immediate Cash Option 1 Option 2 Option 3
5 lakhs 2,500 Mixer Grinder Oven Toaster Bluetooth Speaker
10 Lakhs 5,000 Smart Watch with Alexa Bluetooth Boombox 7" Tablet
20 lakhs 10,000 Convection Microwave 192 L Single Door Fridge Air Cooler - 55 Litres
50 Lakhs 25,000 43" UHD TV 1.5 Ton Inverter Split AC Lenovo IdeaPad Laptop
1 Cr. 50,000 Honda Activa 55" 4K Ultra HD Smart LED Hero Passion Pro Bike
2 Cr. 1,00,000 Royal Enfield Bullet
5 Cr. 2,50,000 Maruti Alto 800
10 Cr. 5,00,000 Maruti Vitara Brezza